Thursday, 17 November 2016

How to hack wps wifi network using Android phone in Hindi

ऐसे करें वाई-फाई पासवर्ड हैक
1. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से WPSPIN एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है.
2. इंस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करें.
3. यह एप अपने आप ही WPS वायरलैस नेटवर्क को ढूंढ लेगी.
4. अब जिस भी वाई-फाई के पासवर्ड को आप हैक करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें.
5. क्लिक करते ही आपके पास 8 नंबर का पिन आएगा उसे नोट करें.
6. इसके बाद अपना लैपटॉप ओपन करें. अब लैपटॉप में वाई-फाई ऑन कर 8 नंबर का पिन डालें, जो आपने नोट किया है.
7. इसके बाद आप वाई-फाई चला पाएंगे.
8. ये तरीका सिर्फ WPS वाले राउटर में ही काम कर सकता है.

No comments:

Post a Comment

General PC Tips

  Adjust any setting on your PC with the Windows “God Mode” folder, which is a centralized Control Panel for all the OS settings. Access thi...